June 28, 2024

बल्लभगढ के पंचायत भवन से किया था वाहन चोरी, पुलिस ने किया काबू

Faridabad/Alive News: सेक्टर-17 प्रभारी की टीम ने वाहन चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। बता दें आरोपी के कब्जे से चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की गई है।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी दीपू उर्फ मामा गांव मेवला महाराज पुर का रहने वाला है। आरोपी को अपराध शाखा टीम ने अपने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना से आरोपी को मेवला महाराज पुर एरिया से गिरफ्तार किया है। आरोपी से पूछताछ में मोटरसाइकिल को आरोपी के घर से बरामद किया गया है।

आरोपी ने मोटरसाइकिल को थाना शहर बल्लबगढ़ के एरिया पंचायत भवन से चोरी की थी । आरोपी कबाडी का काम करता है। जिसमें एक अन्य आरोपी का खुलासा हुआ है। जिसकी अपराध शाखा टीम तलाश कर रही है। आरोपी को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। आरोपी दीपू को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया।