Faridabad/Alive News : क्राइम ब्रांच ने वाहन चोरी के मामले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से पुलिस ने चोरी की स्कूटी बरामद हुई है।
बता दें कि थाना ओल्ङ फरीदाबाद में कमाल निवासी बसेलवा कलोनी OLD फरीदाबाद ने शिकायत दी जिसने अपनी शिकायत में बताया कि 16 नवंबर को अपने दोस्त की शादी मे सेक्टर 19 लायन क्लब मे स्कूटी से आई थी और स्कूटी को क्लब के बाहर खड़ा किया था। जब वो शादी से सरीक होकर बाहर आए तो वहा स्कूटी नही मिली जिसे कोई नाम पता नामालूम व्यक्ति चोरी करके ले गया जिसका मामला थाना ओल्ङ फरीदाबाद में दर्ज किया गया है।
मामले में कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच बॉर्डर ने आरोपी सुरज उर्फ गब्बर वासी गली न0-1 राम नगर झुग्गी बाटा फरीदाबाद को नीलम चौक अजरौंदा से स्कूटी सहित गिरफ्तार किया है। आरोपी पर पूर्व में भी वाहन चोरी के, घर मे चोरी के ,अवैध हथियार के तथा नशा तस्करी के मामले फरीदाबाद में दर्ज है।