June 28, 2024

वाहन चोर गिरफ्तार, आरोपी से मोटरसाइकिल बरामद

Faridabad/Alive News: क्राइम ब्रांच एनआईटी की टीम ने वाहन चोरी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। बता दें कि आरोपी के कब्जे से मोटरसाइकिल बरामद की गई है

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम मोइन है जो धोज़ का रहने वाला है। क्राइम ब्रांच की टीम ने गुप्त सूत्रों की सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए आरोपी को चोरी की मोटरसाइकिल सहित काबू किया था। आरोपी से जब मोटरसाइकिल के कागजात मांगे गए तो वह कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका।

इसके बाद आरोपी से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि उसने दो सप्ताह पहले सेक्टर 58 एरिया से यह मोटरसाइकिल चोरी की थी जिसका मुकदमा थाने में दर्ज है। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी नशेड़ किस्म का व्यक्ति है जो नशे की आपूर्ति के लिए चोरी की वारदात को अंजाम देता है। आरोपी के खिलाफ इससे पहले भी शस्त्र अधिनियम का एक मुकदमा दर्ज है और वह जेल में सजा भी काट चुका है। पुलिस पूछताछ के बाद आरोपी को अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया है।