Faridabad/Alive News: क्राइम ब्रांच सेक्टर 85 ने वाहन चोरी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से पुलिस ने चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की है।
बता दें कि कौशल किशोर निवासी ओल्ड जनता कॉलोनी ने अपनी शिकायत में बताया कि 7 नवंबर को मोटर साईकिल को घर के पास खड़ा किया था। जिसको कुछ समय पश्चात जाकर देखा तो वहां पर मोटरसाइकिल नहीं मिली। जिसकी शिकायत पर थाना कोतवाली में मामला दर्ज किया गया था।
मामले में कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा सेक्टर 85 की टीम ने आरोपी राहुल वासी गांव मुजेसर हाल सुंदर कॉलोनी धौज फरीदाबाद को चंदीला चौक से गिरफ्तार किया है। आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि वह मोटर मैकेनिक का काम करता है। मोटरसाइकिल को बेचकर पैसा कमाने के लिए चोरी किया था।