February 7, 2025

थाना कोतावली में वाहन चोरी का मामला दर्ज

Faridabad/Alive News: क्राइम ब्रांच सेक्टर 30 ने वाहन चोरी के मामले में दो आरोपी को गिरफ्तार किया है। दोनोंं आरोपियों के खिलाफ थाना कोतावली में मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस प्रवक्ता ने मामले में जानकारी देते हुए बताया कि थाना कोतवाली में 13 जनवरी को राम चन्द वासी NIT फरीदाबाद ने घर के बाहर से ऑटो चोरी होने की शिकायत दी थी। जिसके संबंध में पुलिस थाना कोतवाली में मामला दर्ज किया गया था।

मामले में कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा सेक्टर-30 ने आरोपी सागर वासी रामपुरा, महेंद्रगढ हाल नीमताला मोहल्ला, पलवल व अभिषेक वासी दरबार कुआं, पलवल को सेक्टर-29 पुल के पास से गिरफ्तार किया है व आरोपियों से चोरीशुदा ऑटो बरामद किया गया। जिनको पुछताछ के बाद जेल भेजा गया।