January 27, 2025

वाहन चोरी करने वाले आरोपी को स्कूटी सहित किया गिरफ्तार

Faridabad/Alive News: डीसीपी क्राइम मुकेश मल्होत्रा के द्वारा अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए आरोप में संलिप्त आरोपियो की धर-पकड़ के दिए गए दिशा-निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच सेक्टर-48 प्रभारी राकेश सिंह की टीम ने वाहन चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी का नाम शिवम् है। आरोपी मूल रूप से उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर के गांव सलामतपुर का तथा वर्तमान में फरीदाबाद सेक्टर-56 राजीव कॉलोनी का रहने वाला है। क्राइम ब्रांच टीम ने आरोपी को अपने सूत्रों से प्राप्त सूचना से थाना कोतवाली के वाहन चोरी के मामले में चोरी की स्कूटी सहित प्याली चौक अनाज गोदाम के पास से गिरफ्तार किया है।

आरोपी से पूछताछ में सामने आया की आरोपी पूर्व में अवैध हथियार और स्नैचिंग के मामले में जेल जा चुका है। आरोपी नशा करने का आदि है। नशे की पूर्ती के लिए आरोपी ने चोरी की वारदात को अनजाम दिया था। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत मे पेश कर जेल भेजा गया है।