February 25, 2025

वाहन चोरी करने वाले आरोपी को मोटरसाइकिल सहित किया गिरफ्तार

Faridabad/Alive News: डीसीपी क्राइम मुकेश मल्होत्रा के द्वारा शहर में आपराधिक मामलों में संलिप्त आरोपियों की धरपकड़ के दिए गए दिशा-निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच सेक्टर-85 प्रभारी की टीम ने वाहन चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पहचान भूपानी निवासी विकाश के रूप में हुई है। आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी का नाम विकाश है। आरोपी फरीदाबाद की भूपानी कॉलोनी का रहने वाला है। क्राइम ब्रांच टीम ने आरोपी को अपने सूत्रो से प्राप्त सूचना से चांदी वाला बांग भारत कॉलोनी से थाना खेडी पुल के चोरी के मामले में गिरफ्तार किया है।

आरोपी से चोरी की गई मोटरसाइकिल बरामद हुई है। आरोपी ने मोटरसाइकिल को थाना खेडीपुल के एरिया सब्जी मंडी से करीब 2 महिने पहले चोरी किया था। आरोपी मोटरसाइकिल को अपने काम में प्रयोग कर रहा था। आरोपी पहले भी चोरी के मामले में जेल जा चुका है। पूछताछ के बाद आरोपी को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है।