December 25, 2024

वाहन चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, मोटरसाइकिल बरामद

Faridabad/Alive News: क्राइम ब्रांच सेक्टर 48 प्रभारी जगबीर सिंह की टीम ने वाहन चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है।बताया जा रहा है कि आरोपी ने 25 सितंबर को रात के समय एनआईटी 5 नंबर से मोटरसाइकिल चोरी करने की वारदात को अंजाम दिया था। जिसके बाद पुलिस ने एरिया नियर मस्जिद चौक से आरोपी को काबू कर लिया।

मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी का नाम खकगंदर उर्फ खगेन्द्र है। आरोपी फरीदाबाद के गांव नेकपुर कालोनी का रहने वाला है। आरोपी को क्राइम ब्रांच टीम ने अपने सूत्रों से प्राप्त सूचना से एनआईटी के एरिया नियर मस्जिद चौक से काबू किया है। आरोपी से पूछताछ में चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की गई है।

आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि आरोपी ने 25 सितंबर को रात के समय एनआईटी 5 नंबर से मोटरसाइकिल चोरी करने की वारदात को अंजाम दिया था। जिसका मामला थाना एनआईटी में दर्ज किया गया था। मारुति नशा करने का आदी है। आरोपी चोरी की वारदातों को नशा की पूर्ति के लिए अंजाम देता है। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया।