Faridabad/Alive News: डीसीपी क्राइम मुकेश मल्होत्रा के द्वारा अपराधिक मामलो में संलिप्त आरोपियो की धर-पकड़ के दिए गए दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच एनआईटी प्राभारी की टीम ने वाहन चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी का नाम चांद खान है। आरोपी फरीदाबाद की फ्रैड्स कॉलोनी एसजीएम नगर का रहने वाला है। आरोपी को क्राइम ब्रांच टीम ने अपने सूत्रों से प्राप्त सूचना से फ्रैड्स कॉलोनी एसजीएम नगर के एरिया से गिरफ्तार किया है।
आरोपी ने चोरी किया हुआ ऑटो थाना ओल्ड के एरिया से चोरी किया था। आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि आरोपी ने ऑटो बेचने के लिए चोरी किया था। आरोपी पहले भी चोरी के मामले में जेल जा चुका है। आरोपी पर पूर्व में 3 मामले दर्ज है जिसमें 2 चोरी के व 1 शराब का है।
आरोपी ने ऑटो की बैटरी निकाल कर 1 हजार में किसी अनजान व्यक्ति को बेच दी थी। आरोपी ने 1 हजार अपने खर्च में उठा दिए है। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेज दिया है।