December 24, 2024

वाहन चोरी करने वाला आरोपी काबू

Faridabad/Alive News: क्राइम ब्रांच की टीम ने वाहन चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी का नाम अभिजीत है। आरोपी फरीदाबाद के पल्ला के रोशन नगर गणपति कॉलोनी का रहने वाला है।

क्राइम ब्रांच टीम ने आरोपी अपने सूत्रो प्राप्त सूचना से स्कूटी सहित बजरंग चौक पल्ला से थाना ओल्ड के वाहन चोरी के मामले में गिरफ्तार किया है। आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि आरोपी ने स्कूटी को नशे की पूर्ती के लिए ओल्ड की हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी से चोरी किया था। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है।