January 24, 2025

वाहन चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

Faridabad/Alive News: क्राइम ब्रांच की टीम ने वाहन चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी का नाम करण है आरोपी मूल रुप से उत्तर प्रदेश के एटा जिले का तथा वर्तमान में फरीदाबाद के शिवदुर्गा विहार का रहने वाला है।

आरोपी ऑटो चलाने का काम करता है। आरोपी को क्राइम ब्रांच टीम ने अपने सूत्रों से प्राप्त सूचना से प्रहलादपुर सूरजकुंड रोड से चोरी की मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार किया है। आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि आरोपी ने मोटरसाइकिल को बेचने की नियत से चोरी किया था।