January 25, 2025

वीरा सेंटर ने नवजात शिशुओं को वितरित की ‘बेबी किट’

Faridabad/ Alive News : वीरा सेंटर, बल्लबभगढ़ की टीम ने चेयरपर्सन सीमा जैन के नेतृत्व में पाली गांव स्थित सरकारी हस्पताल और फरीदाबाद के बादशाह खान हास्पिटल में महावीर इंटरनेशनल के अंतराष्ट्रीय सचिव वीर एम के जैन के सौजन्य से, नवजात शिशुओं को बेबी किट वितरित किये।

इस अवसर पर कल्पना गोयल, अंजू जैन, सुनीता फागना, रेनू अग्रवाल, अन्नू जैन, मधु सिंह, प्रिया जैन, ममता जैन, उषा जैन, बबिता जिंदल, छवि मटनेजा, दिव्या और सोनल जैन उपस्थित थीे। सीमा जैन ने कहा कि संस्था का ये नियमित कार्यक्रम है जो कि महावीर इंटरनेशनल के 4०० से ज्यादा केन्द्रों पर चल रहा है संस्था का उद्देश्य नवजात शिशुओं को गरीब परिवारों द्वारा अभाव के कारण पहनाये जाने संक्रमित कपड़ों से बचाना और उनकी मृत्यु दर में कमी लाना है उन्होंने कहा कि वीरा सेंटर बल्लबगढ़ इस कार्यक्रम को नियमित रूप से जारी रखेगा।