December 25, 2024

वासदेव अरोड़ा जीत की ओर अग्रसर

Faridabad/Alive News : वार्ड-33 के उम्मीदवार वासदेव अरोड़ा का चुनाव प्रचार तेजी से गति पकड़ रहा है। जहां विरोधियों को अपने क्षेत्र से प्रचार के लिये कार्यकत्ता नही मिल रहे। वहां वासदेव अरोड़ा के पास निस्वार्थ समर्थकों की भारी भीड़ है। वासदेव अरोड़ा ने ईदगाह की दरगाह सं आशर््िावाद लेकर वहां डोर टू डोर प्रचार किया उनके साथ ईदगाह का हर एक निवासी प्रचार में जुटा हुआ था क्षेत्र के लोगों का जोश साफ दिख रहा था कि अरोड़ा भारी जीत की ओर अग्रसर हो रहे हैं। उसके बाद सैक्टर-11 में उनका काफिला चुनाव प्रचार में जुटा रहा।

अरोडा ने कहा कि मेरा सपना वार्ड न-33 को शहर का सबसे अव्वल वार्ड बनाना है इसके लिये हम सभी वार्ड निवासी मिलकर अपने वार्ड को विकसित करने के लिये काम करेगें। उन्होने कहा कि मूलभूत सुविधाओं के इलावा हम आपसी भाईचारे को बडाय़ेंगे एक दुसरे के सुख दुख में एक परिवार की तरह साथ खड़े नज़र आयेगें। इस मौके पर वी के उप्पल,गिराजसिहं, सतीश वधवा, हरीश चन्द्र आज़ाद, यशपाल भल्ला, नरेश हंाडा, हरविन्द्र सोनी, हर्ष सचदेवा, सुरन्द्र शर्मा बोबी, तिलकराज शर्मा व अन्य गणमान्य व्यक्ति चुनाव प्रचार में थे।