January 27, 2025

महाराणा प्रताप जयंती पर तरुण स्कूल में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन

Faridabad/Alive News: आज महाराणा प्रताप जयंती के अवसर पर तरुण निकेतन स्कूल में विभिन्नन कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। राजपूत सभा के जिला अध्यक्ष कमल सिंह तंवर ने कोविड-19 के सुरक्षा नियमों का पालन करते हुए महाराणा प्रताप की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित करके उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी।

इस दौरान एडवोकेट जे.पी. भाटी, कार्यालाय सचिव इंद्रजीत, राजपूत सभा जिला फरीदाबाद के युवा प्रभारी तुलसी चौहान, उप-प्रधानाचार्या राधा चौहान तथा सभी अध्यापक गण भी शामिल हुए। सभी ने मिलकर महाराणा प्रताप को पुष्पांजलि अर्पित की। कमल सिंह तंवर ने इस अवसर पर अपने सुविचार प्रस्तुत किए तथा मेवाड़ के सपूत, वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की जयंती पर उन्हें शत्-शत् नमन किया।

इस अवसर पर बच्चों ने मधुर वाणी में कविता पाठ किया। बच्चों द्वारा की गई प्रस्तुति ने सबका मन मोह लिया। उप-प्रधानाचार्या राधा चौहान ने भी बच्चों के समक्ष इस दिन के विषय में अपने विचार प्रस्तुत किए। कार्यक्रम के अंत में सभी ने एक साथ राष्ट्रीय गान सस्वर लय में गाया तथा जय हिंद के नारे के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।