January 24, 2025

राजकीय महाविद्यालय में किया गया विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन

Faridabad/Alive News : पंडित जवाहर लाल नेहरू राजकीय महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.एम. के. गुप्ता अध्यक्षता में महिला प्रकोष्ठ संयोजक डॉ. चारू मिडा के मार्गदर्शन में निबंध लेखन, नारा लेखन, भाषण, पोस्टर बनाना, रंगोली एवं मेहंदी प्रतियोगिता जैसी विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वालों को नकद पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर महाविधालय के प्राचार्य डॉ. एम के गुप्ता द्वारा छात्राओं को प्रशंसा प्रमाण पत्र दिया गया। डॉ. तरुण अरोड़ा, डॉ. लीना वशिष्ठ, डॉ. राजेंद्र कुमार, डॉ. कल्पना, डॉ. निधि गुप्ता, डॉ. प्रियंका नरुका, डॉ. दीपा मनचंदा, डॉ. ऋचा बंसल भी मौजूद रहीं। डॉ. एम के गुप्ता ने छात्रों को पढ़ाई के साथ-साथ उनके समग्र विकास के लिए ऐसी गतिविधियों में भाग लेने के लिए बधाई दी और प्रोत्साहित किया।