December 28, 2024

लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से लगाए गए विभिन्न जागरूकता कैंप

Palwal/Alive News : जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पलवल ने शुक्रवार को विभिन्न जागरूकता एवं सेवा शिविरों का आयोजन किया गया। मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव पीयूष शर्मा ने बताया कि नालसा एवं हालसा से जो दिशा निर्देश प्राप्त हुए है। उनके अनुरूप आज जिला पलवल में 15 जागरूकता शिविरों का आयोजन किया गया है। सभी जागरूकता शिविरों को मुख्य उद्देश्य नालसा और हालसा की जनकल्याणकारी योजनाओं, मौलिक अधिकार, मौलिक कर्तव्य एवं हरियाणा राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं के बारे में आमजन को जागरूक करना था।

इसके अतिरिक्त लोगों को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में चल रहे समझौता विभाग के बारे में भी जागरूक किया गया। इन जागरूकता शिविरों का आयोजन मीनार गेट स्थित पोस्ट ऑफिस, कैंप पोस्ट ऑफिस, सिविल हॉस्पिटल पलवल, आगरा चौक पलवल, एसबीआई बैंक अलावलपुर चौक पलवल, रेलवे स्टेशन पलवल, बस स्टैंड पलवल, सिविल हॉस्पिटल होडल, पोस्ट ऑफिस होडल, गांव गढ़ी, बस स्टैंड हथीन, सिंडिकेट बैंक नांगलजाट हथीन, गांव नांगल ब्राह्मण में किया गया। इसके अतिरिक्त जिला न्यायालय पलवल में भी एक विधिक डेस का आयोजन किया गया, जिसका जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने भी औचक निरीक्षण किया।

इसके अलावा जिला कारागार पलवल में अधिवक्ता रन सिहं ने कैदियों के लिए जागरूकता शिविर का आयोजन किया। इन सभी जागरूकता अभियान में लोगों को लीगल लिटरेसी बुकलेट्स, मास्क, हैंड सेनीटाइजर्स वितरित किए गए तथा लीगल एडवाइस दी गई। यह सभी जागरूकता शिविर पैनल अधिवक्ता, पैरा लीगल वालंटियर एवं सक्षम युवाओं द्वारा आयोजित किए गए। इन सभी जागरूकता एवं सेवा मुहैया कराने वाले शिविरों में कुल 3 हजार 187 लोगों को जागरूक किया गया।