December 23, 2024

मानव रचना स्कूल की छात्रा वाणी रावल ने बनाया वर्ल्ड रिकार्ड

Faridabad/Alive News: मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल की 14 की छात्रा वाणी रावल ने इंग्लिश फिक्शन में दुनिया की सबसे कम उम्र की सीरीज़ राइटर के रूप में 5 वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाए हैं, जिनमें वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड लंदन, इंटरनेशनल बुक ऑफ रिकॉर्ड, ब्रावो इंटरनेशनल वर्ल्ड रिकॉर्ड, एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड और इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड शामिल हैं।

मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल, सेक्टर – 14 की छात्रा वाणी रावल ने अंग्रेजी फिक्शन में दुनिया की सबसे कम उम्र की श्रृंखला की लेखिका होने की अपनी शानदार उपलब्धि से समुदाय को गौरवान्वित किया है। निदेशक प्राचार्य ममता वाधवा वाणी को बधाई दी। वाणी ने अपनी सफलता का श्रेय मानव रचना की टीचर्स और अपने माता-पिता को दिया है।

डॉ. प्रशांत भल्ला ने कहा कि वाणी की रुचियों की खोज के लिए एक मंच प्रदान करने में मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल, सेक्टर-14 की अहम भूमिका रही है। मानव रचना हमेशा बच्चों को आगे बढ़ने का मौका देता है। डॉ. प्रशांत भल्ला ने वाणी को बधाई देते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की।