January 24, 2025

बर्बरता: पति ने जलते चूल्हे में पत्नी का मुंह डाला, हुई मौत

Faridabad/Alive News: क्राइम ब्रांच की टीम ने हत्या के मुकदमे में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम पिंकू है जो यूपी के बुलंदशहर का रहने वाला है। आरोपी के खिलाफ अगस्त 2021 में बीपीटीपी थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था। जिसमें आरोपी ने अपनी पत्नी कल्पना की हत्या की थी। कल्पना की शादी आरोपी पिंकू के साथ करीब 6 वर्ष पहले हुई थी। पति पत्नी दोनों फरीदाबाद के खेड़ी कला गांव में भट्टे पर दिहाड़ी मजदूरी का काम करते थे।

आरोपी को शराब पीने की आदत थी और वह दिन रात शराब पीता था और उसकी पत्नी उसे शराब पीने से रोकती थी जिसकी वजह से उनका बार-बार झगड़ा होता था। 6 अगस्त 2021 को सुबह 7 बजे जब कल्पना खाना बना रही थी तो उसका पति शराब पी रहा था और जब उसने अपने पति को शराब पीने से मना किया तो आरोपी को गुस्सा आ गया और उसने कल्पना का सिर पकड़कर चूल्हे की जलती आग में उसका मुंह डाल दिया जिससे कल्पना का चेहरा जल गया।

आरोपी यहां नहीं रुका और उसके पश्चात उसने गरम दाल कल्पना के मुंह पर फेंक दी। जिससे उसका चेहरा और गर्दन और ज्यादा जल गई। इसके पश्चात आरोपी ने उसे धमकी दी कि अगली बार उसने ऐसा किया तो उसे जान से मार देगा। महिला के परिजनों ने उसे अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां कुछ दिन पश्चात इलाज के दौरान महिला की मृत्यु हो गई।

क्राइम ब्रांच की टीम ने कड़ी मशक्कत करते हुए आरोपी को बीपीटीपी पुल के पास से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह शराब पीता था और उसकी पत्नी उसे शराब पीने से रोकती थी इसलिए उसने गुस्से में आकर अपनी पत्नी को जला दिया था, जिससे उसकी मृत्यु हो गई।