Palwal/Alive News : खसरा रूबेला टीकाकरण अभियान के अंतर्गत उटावड़ के मेवात मॉडर्न स्कूल में बच्चों का टीकाकरण किया गया। स्कूल की प्राधानाचार्या कांता रानी ने स्वयं स्कूल के मॉनिटर तथा नोडल टीचर्स के माध्यम से स्कूल में उपस्थित बच्चों और अभिभावकों को टीकाकरण करवाने के बारे में जागरूक किया।
उन्होंने बच्चों व अभिभावकों को खसरा रूबेला टीकाकरण के फायदे समझाए। स्कूल के बच्चों और अभिभावकों को भी उत्साहपूर्वक टीकाकरण में प्रतिभागी किया गया, जिससे स्कूल में 90 प्रतिशत तक टीकाकरण हुआ।
उक्त अभियान में डीआईओ डा. योगेश मलिक, चिकित्सा अधिकारी डा. परवेश, डा. चंद्रमणि, विश्व स्वास्थ्य संगठन के डा. नकीब, यूनिसेफ के डा. सौरभ अग्रवाल ने भाग लिया।
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने स्कूल में मौजूद अभिभावकों व बच्चों को टीकाकरण करवाने के लिए प्रोत्साहित किया। हथीन के कस्तूबा गांधी बालिका विद्यालय में स्कूल के प्राधानाचार्य ने भी टीकाकरण कराने के लिए टीम का भरपूर सहयोग किया।