Palwal/Alive News: सिविल सर्जन ने बताया कि जिला में 18 और 19 अगस्त 2021 को अन्नपूर्णा उत्सव मनाया गया। जिसके तहत जिला के 412 डिपो पर लाभार्थियों को मुफ्त अनाज वितरित किया गया।
इस उत्सव के दौरान स्वास्थ्य विभाग द्वारा कुल 298 डिपो पर कोविड टीकाकरण शिविर लगाए गए, जिसमें 18 अगस्त को 7 हजार 78 तथा 19 अगस्त को 8 हजार 874 लोगो का टीकाकरण किया गया। जिसमे से 14 हजार 219 टीके ग्रामीण क्षेत्र और 1 हजार 731 टीके शहरी क्षेत्र में लगाए गए।
इस उत्सव के तहत 11 हजार 610 लोगो को कोविड-19 टीकाकरण की पहली खुराक दी गई व 4 हजार 340 लोगो को टीकाकरण की खुराक दी गई। सिविल सर्जन ने लोगों से आह्वान किया कि वे कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सोशल दूरी बनाए रखने, मुंह पर मास्क का प्रयोग करने, बार-बार हाथों को सैनेटाइज अथवा साबुन से धोते रहें और अपना वैक्सीनेशन अवश्य करवाएं।