January 27, 2025

एसएम स्कूल में टीकाकरण कैंप आयोजित

Faridabad/Alive News : सारन गांव स्थित एसएम सीनियर सेकेंडरी स्कूल में स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना टीकाकरण कैंप का आयोजन किया गया। कैंप में 45 वर्ष और उससे अधिक उम्र के लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज लगाई गई।

इन दिनों प्रदेश में कोरोना महामारी की दूसरी लहर विकराल रूप ले चुकी है। जिले में प्रतिदिन संक्रमितों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है और मौतों का आंकड़ा भी बढ़ रहा है। ऐसे में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले में सामुदायिक केंद्रों और भवनों को वैक्सीन सेंटर बनाया जा रहा है, ताकि लोगों को वैक्सीन लगवाने में दिक्कत ना हो। इसी संबंध में एसएम स्कूल को टीकाकरण केंद्र बनाया गया और लोगों को वैक्सीन लगाई गई।

इस संबंध में एसएम सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रिंसिपल सुंदर सिंह ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन के अनुसार स्कूल में वैक्सीन कैंप का आयोजन किया गया। उन्होंने स्कूल के आस- पास रहने वाले लोगों को कैंप में आकर वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाने की अपील की।