January 12, 2025

सर्वाइकल कैंसर की रोकथाम के लिए टीकाकरण शिविर का आयोजन

Faridabad/Alive News: आज राजकीय आदर्श संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, सेक्टर-55 में रोटरी क्लब संस्कृति, फ़रीदाबाद के सौजन्य से प्रधानाचार्य सतेन्द्र सोरौत के नेतृत्व में सर्विकल कैंसर की रोकथाम के लिए टीकाकरण शिविर का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। शिविर में विद्यालय की छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया तथा विद्यालय की 109 छात्राओं को दूसरी डोज का निःशुल्क टीका लगाया गया जबकि निजी अस्पतालों में यह टीका बहुत मंहगा है और गरीब बच्चों के लिए इसका खर्च वहन करना बहुत मुश्किल है।

यह टीकाकरण कार्यक्रम रोटरी क्लब संस्कृति, फरीदाबाद के प्रधान अनुज सिंघल, क्लब की प्रथम महिला अलका सिंघल तथा क्लब के अन्य सदस्य सुनील खंडूजा, पवन सिंघल, सुनील जिंदल, विवेक अग्रवाल, अतुल गुप्ता, अनिल बंसल, सुनील अग्रवाल इत्यादि के अद्भुत प्रयासों से आयोजित किया गया। जिसके लिए रोटरी क्लब संस्कृति एवं रोटरी कैंसर फाउंडेशन के उक्त सभी पदाधिकारी सराहना के पात्र हैं। यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि यह टीका 6 तरह के कैंसर के खिलाफ प्रतिरोधक क्षमता विकसित करेगा। शिविर के सफल संचालन में विद्यालय के उपप्राचार्य डॉ. कुलदीप सिंह एवं वरिष्ठ प्रवक्ता श्रीमती ज्योति सोरौत ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई तथा आवश्यक सहयोग दिया।

इस अवसर पर टीकाकरण टीम एवं रोटरी क्लब के सभी पदाधिकारियों को सम्मानित किया गया। प्राचार्य श्री सतेंद्र सोरौत ने रोटरी क्लब संस्कृति एवं रोटरी कैंसर फाउंडेशन के सभी पदाधिकारियों का एवं उपस्थित डॉक्टरों का स्वागत किया तथा मानवता के कल्याण के लिए महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए विशेषकर‌ रोटरी क्लब संस्कृति के प्रधान श्री अनुज सिंघल, श्रीमती अलका सिंघल तथा श्री सुनील खंडूजा के अद्भुत प्रयासों की सराहना करते हुए सभी का धन्यवाद दिया। इस अवसर पर अनेकों अभिभावक एवं विद्यालय प्रबंध समिति के उपाध्यक्ष ओमवीर सिंह, सदस्य अंगद सिंह व पूर्व अध्यक्ष नीरुपाल आदि भी उपस्थित रहे।