January 14, 2025

V.M. स्कूल में विदाई समारोह का आयोजन

Faridabad/Alive News : जवाहर कालोनी स्थित वी.एम.सी.सै.स्कूल में 12वीं के छात्रों का विदाई समारोह धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर छात्रों ने खुब एन्जॉय किया। विदाई समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, इसके साथ ही स्कूल के विगत वर्षों के छात्रों को कार्यक्रम में इन्वाईट किया गया।

कार्यक्रम में 11वीं के छात्रों ने कक्षा 12वीं के छात्रों को टाईटल दिया और उनसे कुछ एक्टिविटी भी कराई। वहीं 12वीं के छात्रों ने अध्यापकों को टाईटल देकर सम्मानित किया। वहीं विगत वर्षों के छात्रों ने 12वीं के छात्रों को परीक्षा देने के कुछ टिप्स के साथ ही आगे आने वाली परेशानियों को कैसे मैनेंज करेंगे के बारे में समझाया।

वहीं स्कूली अध्यापकों ने छात्रों को परीक्षा की कुछ बारिकयां समझाई और ध्यानपूर्वक पेपर देने को कहा। विद्यालय की प्रचार्या डॉ.अनुरूप कौर और सभी शिक्षकों ने 12वीं के छात्रों को अच्छे अंको से उत्तीर्ण होने का आशीर्वाद देते हुए परीक्षा की अन्तिम तैयारी के कुछ उपाय भी बताए। चेयरमैन ढ़ींगरा जी ने छात्रों को पुरस्कार दिए और परीक्षा की शुभकामनाएं दी।