Alive News : प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत उत्तर प्रदेश सरकार दो लाख रुपये में दो कमरे का मकान देगी | यह योजना कम आय वाले लोगों के लिए है | आवास विकास परिषद और विकास प्राधिकरण जरूरत के आधार पर बिल्डरों के सहयोग से इन मकानों को बना सकेंगे | सरकार ने मकान बनाने के लिए लक्ष्य निर्धारित कर दिए हैं | प्रमुख सचिव आवास मुकुल सिंघल ने इस संबंध में जानकारी दी |
उन्होंने कहा है कि प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत अफोर्डेबल हाउसिंग इन पार्टनरशिप के तहत मकान बनाए जाएंगे | मकान की कीमत 4.50 लाख रुपये होगी | इस योजना के तहत शहरी क्षेत्रों में रहने वाले गरीबों के लिए एक लाख मकान बनाए जाएंगे | ये अपार्टमेंट चार मंजिला होंगे, हरेक अपार्टमेंट में दो कमरे, एक किचन, शौचालय, बाथरूम और एक बालकनी होगी | इस योजना में कम से कम 250 मकान बनाए जाएंगे | इसके लिए 100 फीसदी ईडब्ल्यूएस आवासों की योजना बनाई जा सकती है |
प्रधानमंत्री आवास योजना में बनने वाले मकान की कीमत 4.50 लाख रुपये होगी | इसमें केंद्र सरकार 1.50 लाख और राज्य सरकार एक लाख रुपये अनुदान के रूप में देगी | जो मकीने खऱीदने जा रहा है, उससे दो लाख रुपये लिए जाएंगे | इसके लिए उन्हें लोन भी दिलाया जाएगा | कर्ज के रूप में इन मकानों को बंधक के रूप में रखा जाएगा | लोन अदायगी न हो पाने पर इसे बेचने संबंधी आदेश बाद में जारी किया जाएगा |
कहां कितने मकान बनाने का है लक्ष्य
आवास विकास परिषद- 30,000
गाजियाबाद विकास प्राधिकरण- 9000
लखनऊ विकास प्रधिकरण- 12000
कानपुर- 10,000
आगरा-10,000
इलाहाबाद-6500
मेरठ- 2000
मुरादाबाद- 5000
अलीगढ़- 3000
बरेली- 1000
गोरखपुर- 1500
मथुरा- 1500
वृंदावन- 1500
वाराणसी-1500
फिरोजाबाद- 800
हापुड़- 800
पिलखुआ-800
बांदा-500
बुलंदशहर- 500
फैजाबाद- 500
मुजफ्फरनगर- 500
झांसी- 500
रायबरेली- 500
सहारनपुर- 500
उन्नाव-500
रामपुर-500
उरई- 500
आजमगढ़- 200
बागपत और बस्ती विकास प्राधिकरण को 100-100 मकान बनाने का लक्ष्य दिया गया है |
ग़रीबों को मिलेंगे मुफ़्त मकान
हाल ही में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश के ग़रीबी रेखा से नीचे रह रहे लोगों के लिए मुफ़्त आवास योजना 2017 की शुरुआत की | इस योजना का नाम पंडित दीन दयाल मुफ़्त आवास योजना है | राज्य में बीजेपी की सरकार बनते ही सीएम योगी आदित्यनाथ ने गरीब बेघर लोगों के लिए मुफ्त घर मुहैया कराने की योजना बनाने की बात कही थी |