December 24, 2024

गेरुआ रंग में सराबोर हुआ UP, भाजपा को भारी बढ़त

Lucknow/Alive News : उत्तर प्रदेश की सत्रहवीं विधानसभा के गठन के लिए हो रही मतगणना के शुरुआती रुझान में भारतीय जनता पार्टी काफी बढ़त हासिल कर चुकी है। वह सरकार बनाने की ओर बढ़ चुकी है। यूपी में पोस्टल मतपत्रों की गिनती के बाद ईवीएम में दर्ज वोटों की गिनती शुरू है। अब तक मिले ताजा रुझान के मुताबिक रामपुर से सपा के आजम खां और जसवंतनगर से शिवपाल आगे हैं।
अमेठी से गायत्री प्रजापति और लखनऊ की कैंट सीट से मुलायम सिंह की बहू अपर्णा यादव पीछे हैं। भाजपा की रीता बहुगुणा लखनऊ कैंट, सतीश महाना महाराजपुर, संगीत सौम मेरठ की सरधना सीट से आगे चल रहे हैं। कुंडा से निर्दल प्रत्याशी रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया नौतनवां में अमनमणि अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी से आगे हैं।

ताजा रुझान 396
भाजपा 288
सपा-कांग्रेस गठबंधन 73
बसपा 26
अन्य 09

सुरक्षा व्यवस्था कड़ी
मतगणना निर्विध्न संचालन के लिए केंद्रीय बलों की 187 कंपनियां तैनात हैं। इनके अलावा मतगणना केंद्रों पर पीएसी और राज्य पुलिस व होमगार्ड भी हैं। मतगणना केंद्रों में तीन स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है। पहले में स्थानीय पुलिस, दूसरे में स्टेट आर्म्ड पुलिस और तीसरे में केंद्रीय अर्धसैनिक बल की तैनात है। मतगणना हाल में प्रेक्षक के अलावा अन्य किसी का मोबाइल फोन ले जाना प्रतिबंधित है।

78 केंद्रों पर मतगणना
यूपी में 78 केंद्रों पर मतगणना हो रही है। यहां 72 जिलों में मतगणना एक-एक केंद्र है जबकि आजमगढ़, कुशीनगर और अमेठी में दो केंद्रों पर मतगणना शुरू है। मतगणना की निगरानी के लिए निर्वाचन आयोग ने सभी 403 विधानसभा क्षेत्रों में तैनात प्रेक्षक मौके पर पहुंच गए हैं। मतगणना की पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी का इंतजाम है। हर मतगणना टेबल पर माइक्रो ऑब्जर्वर तैनात है।

खुल रहा 4853 प्रत्याशियों का भाग्य
मतगणना में प्रदेश की सभी सीटों पर उतरे कुल 4853 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा। इनमें 4370 पुरुष और 482 महिला प्रत्याशी हैं। चुनाव मैदान में उतरे थर्ड जेंडर के एकमात्र प्रत्याशी लखीमपुर सीट पर चुनाव लड़ रहे हैं।

67 उम्मीदवार 70 पार
चुनाव मैदान में उतरे 4853 प्रत्याशियों में से 67 ऐसे हैं जिनकी उम्र 70 वर्ष से अधिक है। सबसे अधिक उम्र की उम्मीदवार 91 वर्षीया महिला जल देवी हैं जो आगरा की खैरागढ़ सीट से निर्दल प्रत्याशी हैं। विधानसभा चुनाव में सबसे ज्यादा 403 उम्मीदवार बहुजन समाज पार्टी ने उतारे हैं। दूसरे नंबर पर भाजपा है जिसने 384 निर्वाचन क्षेत्रों से अपने उम्मीदवार खड़े किये हैं। समाजवादी पार्टी ने 311 और कांग्रेस ने 114 सीटों पर प्रत्याशी उतारे हैं। राष्ट्रीय लोकदल के 277, लोकदल के 81, पीस पार्टी के 68, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के 68 और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माकर्सवादी) के 26 उम्मीदवारों ने भाग्य आजमाया है।

चुनावी दंगल में 1462 निर्दल उम्मीदवार भी ताल ठोक रहे हैं जबकि 1659 अन्य प्रत्याशी भी हैं। वर्ष 2012 के विधानसभा चुनाव में कुल 6839 प्रत्याशियों ने भाग लिया था जिनमें 6253 पुरुष और 582 महिला उम्मीदवार थे। पिछले चुनाव में थर्ड जेंडर के चार प्रत्याशी थे।