April 20, 2025

शराब के लिए करता था चोरी, पुलिस ने धरा

Faridabad/Alive News : चोरी की घटना पर लगाम लगाने के लिए पेशेवर चोरों को चिन्हित कर कार्यवाही एक पेशेवर चोर रिंकू उर्फ तुलसीराम को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार आरोपी के खिलाफ थाना आदर्श नगर में चोरी और अवैध हथियार अधिनियम की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज है। उन्होंने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार करने के क्रम में उसके पास से एक बटनदार चाकू तथा एक-एक सिलाई मशीन व जूसर-मिक्सर बरामद किया गया है।

पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर आरोपी रिंकू ने बताया कि वह नशे का आदी है। नशे की लत को पूरा करने के लिए वह चोरी की घटनाओं को अंजाम देता है। आरोपी पहले भी चोरी के आरोप में कई बार जेल जा चुका है।पुलिस ने कानुनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद आरोपी रिंकू उर्फ तुलसीराम को अदालत में पेश करके जेल भेज दिया है।