December 25, 2024

गांजा दिल्ली से खरीदता था और फरीदाबाद में बेचता था हुआ गिरफ्तार

Faridabad/Alive News : क्राइम ब्रांच बदरपुर बॉर्डर की टीम ने नशा तस्करी करने वाले आरोपी के खिलाफ पल्ला थाने में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि आरोपी के कब्जे से 554 ग्राम गांजा बरादम किया गया है।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी विकास(24) वासी विनय नगर सैक्टर 91 फरीदाबाद का रहने वाला है। आरोपी को अपराध शाखा टीम ने अपने गुप्त सूत्रों ले प्राप्त सूचना से थाना पल्ला के एरिया विनय नगर में गांजा बेचते हुए काबू किया है। आरोपी से मौके पर 554 ग्राम गांजा बरामद हुआ है। आरोपी के खिलाफ थाना पल्ला में नशा तस्करी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया है।

आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि आरोपी 600 ग्राम गांजा दिल्ली मदनपुर खादर में किसी अनजान व्यक्ति से 5000 रुपए में प्रयोग करने व बेचने के लिए खरीद कर लाया था। आरोपी पर पूर्व में भी थाना पल्ला व सराय ख्वाजा में नशा तस्करी व शराब तस्करी के 3 मामले दर्ज है। जो माननीय अदालत में विचाराधीन है। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया।