December 31, 2024

घर से बाहर निकलते समय सावधानी बरतें

Palwal/Alive News : सिविल सर्जन डॉ. ब्रह्मदीप ने बताया कि कोरोना संक्रमण के फैलाव से बचने के लिए हमें और सतर्क रहते हुए सावधानियां बरतने की आवश्यकता है। सावधानियां बरतकर काफी हद तक हम इस संक्रमण के फैलाव को रोक सकते हैं।

डॉ. ब्रह्मदीप ने बताया कि कोविड-19 के दृष्टिगत जो भी हिदायतें हैं उसकी हमें शत प्रतिशत पालना करनी है। कोरोना काल में अनावश्यक रूप से आमजन को बाहर नहीं निकलना चाहिए। यदि जरूरी हो तो तभी घर से निकले। घर से बाहर निकलते समय हमें सावधानियां बरतनी है, जिसके तहत घर के लिए सामान लाते समय टोकरी, बैग आदि एवं सैनिटाइजर साथ में रखें। चेहरे को मास्क या कपड़े से अच्छी तरह ढक कर घर से बाहर निकले। दुकानों में अनावश्यक कुछ ना छूएं और दो गज की दूरी का विशेष ध्यान रखें। एटीएम इस्तेमाल से पहले तथा बाद में हाथों को सैनिटाइजर करें, बाहर जाने के लिए जूता, चप्पल अलग से रखें, घर के अंदर पहनकर ना जाएं। उन्होंने कहा कि सतर्कता ही बचाव है, इसलिए हमें इन हिदायतों की पालना करनी है।