January 15, 2025

सैलरी न मिलने से परेशान युवक ने की खुदकुशी, लैब संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज

Faridabad/Alive News: लैब संचालक द्वारा सैलरी न देने पर परेशान युवक ने खुदकुशी कर ली। मृतक के पास से पुलिस को एक सुसाइड नोट भी मिला है। हालांकि, मृतक के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने लैब संचालक के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

मिली जानकारी के अनुसार मृतक लव कुमार फरीदाबाद के सेक्टर-34 स्थित एक लैब में काम करता था। सैलरी न मिलने से परेशान लव ने मंगलवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक लव के परिजनों की मानें तो लैब संचालक ने उसे उसकी सैलरी देने से इनकार कर दिया था।

लव ने कई बार लैब संचालक से सैलरी के 10 हजार रुपए देने के लिए कहा। लेकिन लैब संचालक टाल मटोल करता रहा। कई दिन बाद भी सैलरी के रुपए न मिलने पर लव तनाव में आ गया और उसने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक ने आत्महत्या करने से पहले एक सुसाइड नोट भी लिखा, जिसमें उसने लैब संचालक को अपनी आत्महत्या के लिए जिम्मेदार ठहराया है।

मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया। पुलिस ने मृतक द्वारा लिखे गए सुसाइड नोट को कब्जे में लेकर लैब संचालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।