June 27, 2024

यूपीएससी ने आनलाइन वीसी के जरिये अधिकारियों से मांगे सुझाव

Faridabad/Alive News: गत रविवार को संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सम्पन्न हुई परीक्षा से सम्बन्धित डी-ब्रीफिंग बैठक की अध्यक्षता अतिरिक्त उपायुक्त डॉक्टर आनन्द शर्मा ने की। जहां यूपीएससी द्वारा आनलाइन वीसी के जरिये ड्यूटी पर लगे अधिकारियों से परीक्षाओं के सफल संचालन के लिए सुझाव सांझे किए गए। मंगलवार को संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सम्पन्न हुई परीक्षा से सम्बन्धित डी-ब्रीफिंग बैठक का आयोजन सेक्टर-12 स्थित एचएसवीपी कन्वैशन हॉल में किया गया।

समीक्षा कार्यशाला की अध्यक्षता करते हुए अतिरिक्त उन्होंने ने सर्व प्रथम परीक्षाओं के सफल संचालन के लिए ड्यूटी पर लगे अधिकारियों को प्रीमियर परीक्षा के सफल क्रियान्वयन के लिए बधाई दी। उन्होंने ने यूपीएससी द्वारा ली जाने वाली लिखित परीक्षा के ड्यूटी पर लगे अधिकारियों से परीक्षा के समय आने वाली समस्याओं के बारे में जाना और वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से यूपीएससी के जॉइंट डायरेक्टर नरदेव वर्मा को समस्याओं से अवगत कराया। ताकि निकट भविष्य में होने वाली परीक्षाओं में यह समस्याए न आए और परीक्षाओं के सफल संचालन के लिए सुझाव शामिल किए जाएंगे।