January 18, 2025

यूपीएससी आईईएस, आईएसएस 2024 के अंतिम परिणाम घोषित, यहां से देखें अपना रिजल्ट

Delhi/Alive News : संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की ओर से इंडियन इकोनॉमिक सर्विस (IES) और इंडियन Statistical सर्विस एग्जाम के रिजल्ट जारी कर दिए गए हैं। यूपीएससी की ओर से परिणामों की घोषणा आधिकारिक वेबसाइट https://upsc.gov.in/ पर की गई है। नतीजे पीडीएफ मोड में उपलब्ध कराए जा रहे हैं। परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी पोर्टल पर जाकर इसकी जांच कर सकते हैं। साथ ही इसका प्रिंटआउट लेकर रख सकते हैं। उम्मीदवारों की सहूलियत के लिए नीचे आसान स्टेप्स दिए जा रहे हैं, जिनको फॉलो करके परिणाम देखे जा सकते हैं।
UPSC IES, ISS 2024 Final Results चेक करने के लिए फाॅलो करें ये आसान स्टेप्स

सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाना होगा। अब होमपेज पर आईईएस/आईएसएस फाइनल रिजल्ट 2024 लिंक पर क्लिक करें। अब परिणाम स्क्रीन पर दिखाई देगा। परिणाम जांचें और डाउनलोड करें। भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लेकर रख लें।