December 27, 2024

यूपीएससी ने कंबाइंड जियो साइंटिस्ट परीक्षा का फाइनल रिजल्ट हुआ जारी, पढ़िए खबर

NewDelhi/Alive News: संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने संयुक्त भू-वैज्ञानिक परीक्षा 2023 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है। परीक्षा में शामिल उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर यूपीएससी संयुक्त भू-वैज्ञानिक परीक्षा का फाइनल रिजल्ट देख और डाउनलोड कर सकते हैं।

UPSC Result इन पदों के लिए चयन
यूपीएससी ने चार पदों के लिए कुल 258 उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया है। आयोग ने उन उम्मीदवारों की मेरिट सूची जारी की है, जिन्हें भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण में भूवैज्ञानिक समूह ‘ए’, भूभौतिकीविद् समूह ‘ए’ और केमिस्ट समूह ‘ए’ और केंद्रीय भूजल बोर्ड में वैज्ञानिक ‘बी’ (हाइड्रोजियोलॉजी) ग्रुप ‘ए’, वैज्ञानिक ‘बी’ (रासायनिक) ग्रुप ‘ए’ और वैज्ञानिक ‘बी’ (भूभौतिकी) ग्रुप ‘ए’के पदों पर नियुक्ति के लिए अनुशंसित किया गया है।

बता दें कि उम्मीदवारों का चयन फरवरी 2023 में आयोजित चरण-I (प्रारंभिक) परीक्षा, 24, 25 जून 2023 को आयोजित चरण-2 (मुख्य) परीक्षा और नवंबर और दिसंबर, 2023 के महीनों में व्यक्तित्व परीक्षण के परिणामों के आधार पर किया गया है।