Faridabad/Alive News : आज जिले में कड़ी सुरक्षा के बीच यूपीएससी प्रीलीमीनरी परीक्षा का आयोजन किया गया। परीक्षा केंद्रो में ड्यूटी अधिकारियों के अलावा अन्य का प्रवेश वर्जित किया गया। जिसके बाद यूपीएससी परीक्षा की परीक्षा निर्बाध रूप से सम्पन्न हुई।
यूपीएससी परीक्षाओं के सफल संचालन के लिए परीक्षा केंद्रों पर ड्यूटी मैजिस्ट्रेट, ट्राजिंट आफिसर और सुपरवाइजर मौजूद रहे। जिले में यूपीएससी द्वारा सिविल सर्विस प्रीलीमीनरी लिखित परीक्षाओं के लिए 60 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। इनमें 20942 परीक्षार्थियों के लिए व्यवस्था की गई थी।
उपायुक्त जितेंद्र यादव इस संबंध में ड्यूटी मैजिस्ट्रेट, ट्रांसिट अफसर और निरीक्षण अधिकारियों को दिशा निर्देश देते हुए कहा कि परीक्षाओं के आयोजन संबंधी सभी प्रबंधो के लिए सभी अधिकारी अपने कार्य दायित्व से जुड़े दायित्वों के बारे में यूपीएससी की हिदायतों के अनुसार पूरी तरह जानकारी हासिल कर लें।