UP/Alive News : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड (UPSESSB) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (TGT) और स्नातकोत्तर शिक्षक (PGT) भर्ती परीक्षाओं की डेट जारी कर दी है. जारी नोटिस के मुताबिक, UP TGT परीक्षा 07 और 08 अगस्त को होगी जबकि PGT परीक्षा 17 और 18 अगस्त 2021 को आयोजित होगी.
UP TGT 2021 परीक्षा की डेट – 07, 08 अगस्त 2021
UP PGT 2021 परीक्षा की डेट – 17, 18 अगस्त 2021
UPSESSB TGT, PGT 2021 परीक्षाओं के लिए रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट 05 मई, 2021 से बढ़ाकर 15 मई, 2021 कर दी गई थी. पहले, TGT, PGT परीक्षाओं के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 अप्रैल, 2021 थी, जिसे 25 अप्रैल, 2021 तक बढ़ा दिया गया था. जो उम्मीदवार परीक्षा में शामिल होने के लिए अप्लाई कर चुके हैं, वे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upsessb.org पर जाकर सभी जरूरी अपडेट्स चेक कर सकते हैं.
TGT परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवार को संबंधित विषय में ग्रेजुएट होने के साथ B.Ed/BTC क्वालिफाई होना अनिवार्य है जबकि PGT परीक्षा में शामिल होने के लिए B.Ed के साथ संबंधित सब्जेक्ट में पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री होना अनिवार्य है. अन्य सभी जानकारियां परीक्षा के नोटिफिकेशन में मौजूद हैं.