December 23, 2024

इस महीने जारी होगा यूपी पीसीएस का परिणाम, पढ़िए खबर

UttarPradesh/Alive News: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (पीसीएस) 2023 मुख्य परीक्षा का परिणाम इसी महीने घोषित करने की तैयारी है। प्रयागराज और लखनऊ में 26 से 29 सितंबर तक मुख्य परीक्षा कराई गई थी। मुख्य परीक्षा केलिए पंजीकृत 3852 अभ्यर्थियों में से लगभग 94 प्रतिशत उपस्थित रहे। मूल्यांकन की प्रक्रिया अंतिम चरण में है।

मुख्य परीक्षा सेवैकल्पि क विषय हटानेके बाद अब स्केलिंग की जरूरत नहीं रह गई है। स्केलिंग न होनेसेकॉपियों का मूल्यांकन
पहले की तुलना में जल्द पूरा हो गया है। पीसीएस के 254 पदों पर भर्ती के लिए 14 मई को प्रारंभिक परीक्षा कराई गई थी।

पीसीएस-2023 के लिए आवेदन करनेवाले 565459 अभ्यर्थियों मेंसे 345022 अभ्यर्थी प्रांरभिक परीक्षा मेंशामिल हुए थे। आयोग नेप्रारंभिक परीक्षा का परिणाम डेढ़ महीनेके अंदर जारी कर दिया था। प्रारंभिक परीक्षा के आयोजन से अंतिम चयन परिणाम तक के समय को परीक्षा अवधि मानी जाती है। ऐसे में नौ महीने में अंतिम परिणाम घोषित करने की तैयारी है।