November 19, 2024

अज्ञात व्यक्ति ने निगमायुक्त के नाम से बनाई फर्जी फेसबुक आइडी

Faridabad/Alive News : किसी अज्ञात व्यक्ति ने निगमायुक्त यशपाल यादव के नाम से फर्जी फेसबुक आइडी बनाकर लोगों से पैसे मांगे है। हालांकि, निगमायुक्त यशपाल यादव ने फेसबुक पर मैसेज पोस्ट कर लोगों को इसकी जानकारी दे दी है।

आए दिन कुछ शरारती लोग किसी न किसी के नाम से फेसबुक आइडी बना
कर लोगों से पैसों की मांग करते है और लोगों को शिकार बनाते है और बाद में उनके फ्रेंड लिस्ट में मौजूद लोगों को मैसेज भेज कर आपात स्थिति के चलते जरूरत होने के लिए पैसों की मांग करते हैं। फ्रेंड लिस्ट में शामिल अनेक लोग मैसेज हैकर द्वारा भेजे जाने की बात से अनजान होते हैं। ऐसे में कई बार कुछ लोग हैकर्स के झांसे में आकर उनके द्वारा मांगी जाने वाली रकम हैकर्स के अकाउंट में दाल देते है।

लेकिन जैसे ही निगमायुक्त यशपाल यादव को इसकी जानकारी मिली। उन्होंने अपने फेसबुक पर मैसिज पोस्ट कर कहा कि मेरे नाम से किसी ने फर्जी फेसबुक आईडी बना ली है। सावधान रहें और पैसे आदि के किसी भी अनुरोध को स्वीकार न करें। हालांकि एक महिला को हैकर ने पैसे की रिक्वेस्ट भी डाली है जिसका निगमायुक्त ने एक स्क्रीन शार्ट के माध्यम से निगमायुक्त ने अपने सभी फेसबुक फ्रैंड के माध्यम से सांझा भी किया है।