November 23, 2024

‘हर घर तिरंगा’ अभियान को सफल बनाने में सहयोग देंगे विश्वविद्यालय के एनएसएस वालंटियर

Faridabad/Alive News : जे.सी. बोस विज्ञान विश्वविद्यालय के फरीदाबाद और पलवल जिले के एनएसएस वालंटियर्स ‘हर घर तिरंगा’ अभियान में सक्रिय भूमिका निभाएंगे। यह जानकारी बीएड और इंजीनियरिंग कॉलेजों के प्रतिनिधियों के साथ हुई बैठक में दी गई। आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में देश भर में चलाए जा रहे हर घर तिरंगा अभियान की सफलता के लिए हरियाणा राज्य उच्च शिक्षा परिषद फरीदाबाद और पलवल जिलों में सभी बीएड और इंजीनियरिंग कॉलेज की जिम्मेदारी विश्वविद्यालय को सौंपी गई हैं।

इस अवसर पर डीन (कॉलेज) प्रो. तिलक राज, एनएसएस कोऑर्डिनेटर प्रो प्रदीप डिमरी, प्रॉक्टर प्रो. मुनीश वशिष्ठ, डिप्टी डीन स्टूडेंट वेलफेयर डॉ अनुराधा पिल्लई, एनएसएस ऑफिसर डॉ उमेश कुमार और डॉ बिंदु मंगला भी मौजूद थे।