February 24, 2025

यूनाइटेड ग्रेफ़ा एसोसिएशन नए सोसाइटी एक्ट व स्ट्रक्चर ऑडिट के लिए देगी सुझाव: एडवोकेट

Faridabad/Alive News: बृहस्पतिवार को सेक्टर 12 कोर्ट में नवगठित यूनाइटेड ग्रेफ़ा एसोसिएशन ऑफ़ अपार्टमेंट, प्लॉट ओनर्स, आर.डेब्लू.ए., कॉलोनी एंड विलेजेस की मीटिंग, प्रेस विज्ञप्ति में एसोसिएशन के अध्यक्ष एडवोकेट ओ.पी. शर्मा ने सरकार के सोसाइटी एक्ट में मूलभूत परिवर्तन के लिए विधानसभा के अगले में बिल लाने का समर्थन किया। उन्होंने बताया की वकील इस बिल में सकारात्मक सुझाव दे सकते है इसलिए यूनाइटेड ग्रेफ़ा एसोसिएशन ने 6 वकीलों का पैनल बना कर सुझावों का प्रस्ताव सरकार को दो सप्ताह में देने का निर्णय किया है।

एडवोकेट ओ.पी. शर्मा ने एडवोकेट संदीप पाराशर, किरपाराम, गौरव शर्मा, सचिन वशिष्ठ, अविनाश कुमार व सतिंदर दुग्गल को सभी को प्रस्ताव बनाने का काम सौंपा है। एसोसिएशन की बृहस्पतिवार को संपन्न हुई मीटिंग में रिक्टर स्केल पर 6.6 आये भूकंप के कारण ग्रेटर फ़रीदाबाद में उत्पन्न हुई स्थिति से निबटने के लिए सरकार के उच्चतम अधिकारियों को वस्तुस्थिति से अवगत कराया जायेगा।

प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्रेटर फ़रीदाबाद में हाईराइज बिल्डिंगस की रिक्टर स्केल पर सिर्फ़ 7.7 झटके को ही सहने की क्षमता है इस तथ्य के उजागर होने से यह साफ़ है की सरकार की हाई-राइज सोसाइटी के अप्रूवल में कुछ कमी अवश्य है। जिसके कारण सरकार ख़ुद या बिल्डर के खर्चे पर स्ट्रक्चर ऑडिट कर उन्हें मजबूत बनाने के लिए कमर कस ले।