November 25, 2024

प्रदेश महासचिव सुनील खटाना की अध्यक्षता में चुने गये यूनिट प्रधान

Faridabad/Alive News: नहरपार 33 केवी सबस्टेशन आईएमटी सेक्टर-68 चंदावली में फरीदाबाद सर्कल की चारों यूनिट और सर्कल सचिव के चुनाव प्रदेश महासचिव सुनील खटाना की अध्यक्षता में हुए। चुनाव में राज्य कमेटी से नेता सतीश छाबड़ी सहित चुनाव अधिकारी की भूमिका में चेयरमैन रहीश यादव व उपप्रधान जगदीश रहे।

पहले राउंड में ओल्ड फरीदाबाद यूनिट के चुनाव में पुष्पेंदर सिंह प्रधान, संजय राठौर व साधुराम देशवाल उपप्रधान, लेखराज चौधरी सेक्रेटरी, मोहरपाल व जिले सिंह कहराना जॉइंट सेक्रेटरी, नरेंदर कैशियर, राजकुमार ऑडिटर, नवीन देशवाल, मनीष, कौशल संगठनकर्ता व नारायण सिंह को चेयरमैन चुना गया। दूसरे राउंड में एनआईटी फरीदाबाद यूनिट के चुनाव में विनोद शर्मा प्रधान, शौकीन खान को वरिष्ठ उपप्रधान, अशोक राठी व महेन्दर सिंह उपप्रधान, बृजपाल तंवर सेक्रेटरी, सोनू भगत व मामचन्द जॉइंट सेक्रेटरी, मुकेश शर्मा

कैशियर, राजेश ऑडिटर, नरेश, जनार्दन, मनोज संगठनकर्ता चुना गया। तीसरे राउंड में बल्लभगढ़ यूनिट के चुनाव में सुरेन्दर शर्मा चेयरमैन, मदनगोपाल प्रधान, राजबीर शर्मा वरिष्ठ उपप्रधान, अजय नागर व सुभाष उपप्रधान, सुरेन्दर शर्मा को सेक्रेटरी, सत्यप्रकाश चौहान व मोहित जॉइंट सेक्रेटरी, धीरसिंह को कैशियर, रफीक खान को ऑडिटर, सियाराम, वीरेंदर त्यागी व करतार को संगठनकर्ता चुना गया।

चौथे राउंड में ग्रेटर फरीदाबाद यूनिट के चुनाव में सुनील चौहान प्रधान, देवेंदर सैनी वरिष्ठ उपप्रधान, दिगम्बर लाम्बा व जगदीश उपप्रधान, रविदत्त शर्मा को सेक्रेटरी, महेन्दर व राहुल को जॉइंट सेक्रेटरी, लखा सिंह को कैशियर, जोगिन्दर ऑडिटर, अशोक अत्रि, मनोज सैनी, जितेंदर व कुलदीप को संगठनकर्ता एवम अंतिम राउंड में फरीदाबाद सर्कल सचिव के पद पर कर्मबीर यादव को सभी कर्मचारियों ने बिना किसी विरोध के चलते सर्वसम्मति से निर्विरोध चुना।