January 24, 2025

चुनाव में आप प्रत्याशी का अनूठा अंदाज, चुनाव प्रचार के साथ करती है मरीजों की जांच

New Delhi/Alive News: पंचाब चुनाव में नेताओं के अनाेखे अंदाज देखने काे मिल रहे हैं। मलोट विधानसभा क्षेत्र में आम आदमी पार्टी प्रत्याशी डा. बलजीत कौर जाती तो चुनाव प्रचार करने के लिए हैं, लेकिन वहां पर अनेक मरीज अपनी आंखों की जांच के लिए पहुंच जाते हैं। इस पर डा. बलजीत कौर को या तो अपने चुनाव प्रचार से पहले या फिर प्रचार के बाद में मरीजों की आंखें देखनी पड़ रही हैं। ऐसा कहीं एक जगह पर नहीं, बल्कि प्रत्येक जनसभा में हो रहा है।

मिली जानकारी के अनुसार हरेक जनसभा में आंखों की जांच करवाने के वाले लोगों की संख्या करीब आधा दर्जन होती है। इस दौरान डा. बलजीत कौर मोबाइल की रोशनी के साथ आंखों की जांच करती हैं और इस उपरांत उन्हें दवा लिखकर देती हैं। जिनकी आंखों का इलाज दवा से संभव नहीं और आपरेशन की ही जरूरत है तो उन्हें फिर आपरेशन की सलाह दी जाती है।

यह भी बताया जाता है कि 20 फरवरी को मतदान के बाद 21 व 22 फरवरी को मुक्तसर साहिब की टिब्बी साहिब रोड स्थित सरबत दा भला चेरिटेबल ट्रस्ट के अस्पताल में आंखों का मुफ्त आपरेशन कैंप आयोजित किया जा रहा है, वहां पर आ जाना, आपरेशन कर दिया जाएगा। डा. बलजीत चुनाव प्रचार के दौरान हलके में अब तक सैकड़ों की संख्या में मरीजों की आंखों की जांच कर चुकी हैं।

डा. बलजीत कौर मलोट हलके से आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी हैं। सियासत में आने से पहले वह मुक्तसर साहिब के जिला अस्पताल में आई सर्जन थीं। 22 साल की सर्विस छोड़कर वह सियासत में आई हैं। अपनी नौकरी के दौरान डा. बलजीत कौर 17 हजार से अधिक मरीजों की आंखों का आपरेशन कर चुकी हैं। 500 से अधिक मुफ्त कैंपों में वह मरीजों का इलाज कर चुकी हैं। नौकरी के दौरान अस्पताल में उनके पास मरीजों का तांता लगा रहता था।

नौकरी छोड़ने के बाद भी वह सरबत दा भला चेरिटेबल ट्रस्ट के मुक्तसर साहिब स्थित अस्पताल में मुफ्त सेवाएं दे रही हैं। फरीदकोट संसदीय क्षेत्र के पूर्व सांसद साधू सिंह की बेटी डा. बलजीत कौर ने बताया कि चुनाव प्रचार के दौरान उनका काफी समय मरीजों की आंखों की जांच में भी लग रहा है। करीब पांच-छह मरीज तो हर सभा में ही पहुंच जाते हैं।