January 23, 2025

अनोखी पहल, मानव संस्कार स्कूल में मनाया गया ग्रैंडपेरेंट्स डे

Faridabad/Alive News: पल्ला धीरज नगर एक्सटेंशन स्थित मानव संस्कार पब्लिक स्कूल में ग्रैंडपेरेंट्स डे, महाशिवरात्रि और दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों को तिलक लगाकर विदाई दी। विदाई समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में राजकीय महिला महाविद्यालय के प्राचार्य नरेंद्र कुमार, सुप्रीम कोर्ट के सीनियर अधिवक्ता रमेश कुमार और राजकीय स्कूल की प्रिंसिपल विमला चौधरी उपस्थित रहे।

अतिथियों ने समारोह का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया किया। मुख्य अतिथियों ने मेधावी छात्रों को पुरस्कृत कर प्रोत्साहित किया और दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों को तिलक लगाकर बोर्ड परीक्षा के लिए आशीर्वाद दिया। उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। समारोह में नर्सरी, यूकेजी और फर्स्ट क्लास के बच्चों ने अपने दादा दादी और नाना नानी के साथ स्टेज पर वॉक किया। इन बच्चों ने अलग-अलग गीत पर अपनी डांस की प्रस्तुति दी।

समारोह में आए हुए सभी अतिथि एवं बच्चों के अभिभावकों ने बच्चों द्वारा दी प्रस्तुति की जमकर सराहना की। अध्यापिका बबीता, रुचि सिंह और धर्मा शर्मा को स्कूल में बेस्ट परफॉर्मेंस के लिए पुरस्कृत किया गया। मुख्य अतिथि नरेंद्र कुमार ने कहा कि मानव संस्कार स्कूल अपने नाम के अनुकूल विद्यार्थी तैयार कर रहा है आज स्कूल में पहुंचकर हर्ष महसूस हो रहा है कि स्कूल विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ-साथ संस्कार भी दे रहा है। जो बच्चे ऐसे स्कूलों से निकलकर हमारे पास कॉलेजों में पहुंचते हैं उनका चरित्र अलग ही होता है। चेयरमैन योगेश शर्मा ने कहा कि स्कूल अपने हर कार्यक्रम में बच्चों को नए संस्कार देने के लिए अलग थीम पर कार्यक्रम करता है।

इस बार स्कूल में शिवरात्रि, विदाई समारोह और ग्रैंडपेरेंट्स डे मनाया जिससे बच्चों के दादा-दादी और नाना-नानी का प्यार स्टेज पर दिखाने की कोशिश की गई। उन्होंने कहा कि स्कूल का हमेशा से ही प्रयास रहता है कि शिक्षा के साथ-साथ शारीरिक, मानसिक और संस्कारों से युक्त बनाना है। इस अवसर पर स्कूल की प्रिंसिपल रमा कौल , वाइस प्रिंसिपल कामु़ंदी भारद्वाज, अध्यापिका मालनी, मीनाक्षी ने आए हुए सभी अभिभावक और अतिथियों का स्कूल पहुंचने पर धन्यवाद दिया। मंच का संचालन मनीला राज और प्रीत गुप्ता के द्वारा किया गया। समारोह के अंत में सभी विद्यार्थियों ने राष्ट्रगान प्रस्तुत किया।