January 22, 2025

केंद्रीय मंत्री ने राहुल गांधी पर कसा तंज, कहा- देश का सबसे बड़ा आतंकवादी

Bihar/Alive News: कुछ घंटे पहले केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री जीतन राम मांझी ने संसद में विपक्ष के नेता राहुल गांधी को ‘विभीषण’ कहा था और अब रेल राज्यमंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने उन्हें देश का सबसे बड़ा आतंकवादी करार दिया है। बिट्टू बिहार दौरे पर हैं और यह बातें उन्होंने भागलपुर में कही।

क्या कहा था जीतन राम मांझी ने
अमेरिका में राहुल गांधी ने आरक्षण, संविधान और बेरोजगारी सहित कई मुद्दों को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्र सरकार की जमकर आलोचना की। अमेरिका में उनके बयानों पर भारत में जमकर प्रतिक्रियाएं हुई। इस मसले पर सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री जीतनराम मांझी ने कहा कि कोई भी देशभक्त विदेशी धरती पर जाकर जनता की चुनी गई सरकार पर अभद्र टिप्पणी नहीं कर सकता। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी का बयान एक देशद्रोही बयान है। इसलिए उनके ऊपर मुकदमा दर्ज होना चाहिए। फिर उन्होंने राहुल गाँधी को ललकारते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी के रहते किसी राहुल गांधी की हैसियत नहीं कि देश से आरक्षण खत्म कर दे।