December 25, 2024

केन्द्रीय राज्य मंत्री 10 दिसंबर को वितरित करेंगे गोल्डन कार्ड

Faridabad/Alive News: डीसी विक्रम बताया कि केन्द्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर 10 दिसंबर को स्थानीय नागरिक अस्पताल में सुबह 10 बजे चिरायु योजना के तहत गोल्डन कार्ड वितरण करेंगे। इसके अलावा कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा एफआरयू 2, विधायक राजेश नागर पीएच सी तिगांव, विधायक नीरज शर्मा पोली क्लिनिक सेक्टर 55, विधायक नरेंद्र गुप्ता एफआरयू 1, विधायक नयनपाल रावत एसडीएच बल्लभगढ़ में गोल्डन कार्ड वितरण करेंगे।

डीसी विक्रम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आयुष्मान भारत के तहत आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में देश में फ्री में गरीबों की स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार किया जा रहा है। हरियाणा में हर व्यक्ति को स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ मिले, इसके लिए सरकार द्वारा लगातार स्वास्थ्य सेवाओं का सुदृढ़ीकरण और विस्तारीकरण किया जा रहा है।