November 5, 2024

केंद्रीय राज्य मंत्री ने फ्लिपकार्ट द्वारा आयोजित कार्यशाला में की शिरकत

केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने फ्लिपकार्ट द्वारा आयोजित कार्यशाला में पहुंचकर दीप प्रजव्लित किया

Faridabad/Alive News: केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने आज फ्लिपकार्ट द्वारा ‘आजीविका निर्माण’ फरीदाबाद की स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को डिजिटल सक्षम बनाने की पहल के लिए आयोजित कार्यशाला में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की।

इस अवसर पर फ्लिपकार्ट समूह के मुख्य कॉर्पोरेट अधिकारी रजनीश कुमार ने कहा कि आज जो यह कार्यक्रम किया जा रहा है उसका उद्देश्य यही है कि सेल्फ हेल्प ग्रुप की महिलाओं को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में डिजिटल इंडिया अभियान में जोड़ना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मिशन है कि कैसे गांव और शहर के लोगों को डिजिटल क्रांति से जोड़े। इसके लिए सरकार ने खासतौर पर स्वयं सहायता समूह की महिलाओं पर जोर दिया है, जो एक बड़ी वर्कफोर्स हैं। इसके लिए सरकार महिलाओं को घर बैठे रोजगार के साधन उपलब्ध करा रही है। साथ ही इन महिलाओं के प्रोडक्ट को ग्लोबल मार्केट में पेश करने की रणनीति पर काम कर रही है। इसके तहत राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन ने ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट से साझेदारी की है। ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट पर स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के बनाए गए प्रोडक्ट की मार्केटिंग की जिम्मेदारी होगी।

यह भी पढ़ें : बंगाली समुदाय ने मनाई सर्बोजनिन काली पूजा, आज हुआ काली मां की मूर्ति का विसर्जन

कार्यक्रम में स्वयं सहायता समूह से गांव नरियाला से गीता देवी, गांव फतेहपुर बिल्लौच से प्रीति, तिगांव से राम सखी, गांव जाजरू से रेनू, जुन्हेड़ा गांव से भावना और तिगांव से पूनम शर्मा सभी महिलाओं ने बताया कि स्वयं सहायता समूह से जुड़ने से पहले उनके जीवन में कितनी कठिनाइयां थी और आज स्वयं सहायता समूह से जुड़कर वह खुद का रोजगार चला रही है और साथ ही अपने परिवार की आर्थिक मदद भी कर रही है।