January 23, 2025

केंद्रीय राज्यमंत्री ने अनखीर गांव में तीन विकास परियोजनाओं का किया शिलान्यास

Faridabad/Alive News : केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने अनखीर गांव में डी-प्लान के बजट के अंतर्गत लगभग 50 लाख रुपए की लागत से पूरी की जाने वाली तीन विकास परियोजनाओं का बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शिलान्यास किया। इस अवसर पर उनके साथ बड़खल हल्के की विधायक सीमा त्रिखा बतौर विशिष्ट अतिथि उपस्थित रही। उन्होंने इस कार्य का शुभारंभ गांव के बुजुर्ग मेहरचंद बिधुड़ी के हाथों से नारियल तुड़वाकर करवाया।

उन्होंने लगभग 20 लाख रुपए की लागत से पूरी की जाने वाली अन्य दो परियोजनाओं को भी शीघ्र ही पूरा करने की घोषणा की। इनमें संजय फैटमार वाली गली में एक वाल्मीकि चौपाल तथा सिंहराज तंवर वाली गली में लगाई जाने वाली एक अन्य ट्यूबवेल का कार्य शामिल है। इस अवसर पर ग्रामवासियों को संबोधित करते हुए केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरदृष्टिमयी सोच के परिणामस्वरूप सभी क्षेत्रों में हर प्रकार के विकास कार्यों को सफलतापूर्वक सिरे चढ़ाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अनखीर गांव में शुरू किए जा रहे इन तीन विकास कार्यों में जगतसिंह वाली गली की ट्यूबवेल, सरकारी स्कूल वाली ट्यूबवेल तथा नंबरदारों वाली तंवर चौपाल के निर्माण का कार्य शामिल है।