January 23, 2025

केंद्रीय राज्य मंत्री ने करोड़ों रूपये के विकास कार्यों का किया शिलान्यास

Palwal/Alive News: केंद्रीय राज्य मंत्री भारी उद्योग व ऊर्जा मंत्रालय भारत सरकार कृष्ण पाल गुर्जर और पलवल के विधायक दीपक मंगला ने रविवार को पलवल में करीब 5 करोड़ 60 लाख 13 हजार रूपए की लागत से पलवल विधान सभा क्षेत्र की करीब सवा 9 किलोमीटर लम्बी 05 सडक़ों के चौड़ीकरण व सुदृढ़ करने के कार्यों का नारियल तोडकऱ विधिवत रूप से शिलान्यास किया।

केन्द्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने दिल्ली मथुरा रोड से असावटा तक करीब 93.54 लाख रूपए की लागत से बनने वाली 2.44 किलोमीटर लम्बी सडक़के चौड़ीकरण व सुदृढ़ करने के कार्य का शिलान्यास किया। इसके उपरांत उन्होंने गांव छज्जूनगर में लिंक रोड से छज्जूनगर तक 36.34 लाख रूपए की लागत से करीब 500 मीटर लम्बी सडक़ के निर्माण कार्य, गांव बडौली में लिंक रोड से नन्दावाला तक 59.04 लाख रूपए की लागत से करीब 1.10 किलोमीटर लम्बी सडक़ चौड़ीकरण व सुदृढ़ करने के कार्य का शिलान्यास किया।

बडौली से टीकरी गुर्जर वाया लालगढ़ तक 113.89 की लागत से करीब 1.42 किलोमीटर लम्बी सडक चौड़ीकरण व सुदृढ़ करने के कार्य, गांव अतरचट्टा में सुरजन नंगला वाया अतरचट्टा और सहदेव नंगला तक 257.32 लाख रूपए की लागत से करीब 3.83 किलोमीटर लम्बी सङक के चौड़ीकरण व सुदृढ़ करने के कार्य का शिलान्यास किया।

कृष्ण पाल गुर्जर ने कहा कि इन 05 सङकों का निर्माण कार्य आगामी 6 महीने में पूरा हो जाएगा। सडक़ निर्माण कार्य पूरा होने से क्षेत्र के हजारों लोगों को अवागमन में सुविधा होगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने यह तय कर दिया है कि बरसात के कारण जो सङक जर्जर हो चुकी है। उनके एस्टीमेट बनाकर भेज दें। सरकार द्वारा इन सङकों की मरम्मत करने की मंजूरी प्रदान की जाएगी।

उन्होंने कहा कि दिल्ली-मुंबई-बढोदरा एक्सप्रेस वे का निर्माण प्रगति पर है। लगभग 60 किलोमीटर लम्बा एक नया हाईवे डीएनडी सराय काले खां से कालन्दी कुंज फरीदाबाद होते कैली से सीधा निकालकर मिडकौला में केएमपी व दिल्ली-मुंबई-बढोदरा एक्सप्रेस वे तक बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि फरीदाबाद से जेवर एयरपोर्ट तक को जोडने के लिए एक 30 किलोमीटर लम्बा नया हाईवे मंजूर किया गया है। उन्होंने कहा कि इससे फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र में विकास के नए आयाम स्थापित होंगे।

इस अवसर पर निगरानी समिति के चेयरमैन मुकेश सिंगला, भाजपा नेता वीरपाल दीक्षित, हरेंद्र पाल राणा, महेंद्र भड़ाना, महेश भारद्वाज, हरेन्द्र तेवतिया, योगश, यशपाल,भगत सिंह, अजीत, तैयब हुसैन, सरजीत, दिनेश शर्मा, धर्मबीर चौहान, विनोद बैसला, मनदीप बैसला, धर्मराज राजू, नरेन्द्र नम्बरदार, जिला परिषद के पूर्व चेयरमैन संतराम, रामप्रकाश चेयरमैन कॉपरेटिव बैंक,तहसीलदार रोहताश, कार्यकारी अभियंता लोक निर्माण विभाग भवन एवं सडक़े नरेन्द्र यादव, उपमंडल अधिकारी अशोक सहित संबंधित गावों के मौजिज व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहें।