December 25, 2024

मां दुर्गा का आर्शीवाद लेने पहुंचे केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर

Faridabad/Alive News: इरोज़ गार्डन चार्मवुड विलेज में पिछले कई दशकों से दुर्गा पूजा का आयोजन होता आ रहा है। कोविड-19 के कारण इस बार दुर्गा पूजा का रंग फीका सा रहा, लेकिन बावजूद इसके लोगों की श्रद्धा में कोई कमी नहीं दिखाई दी। कोरोना नियमों का पालन करते हुए इस बार पंडाल लगाए गए, जहां लोगों ने प्रोटोकोल का पालन करते हुए मां के दर्शन किए और आर्शीवाद प्राप्त किया।

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली एवम आसपास आयोजित होने वाली कुछ विशिष्ट पूजा-पंडालों में से एक इस दुर्गा पूजा का आयोजन कोरोना जैसी विभीषिका के कारण पिछले वर्ष बाधित हो गया था परंतु इस वर्ष सरकार द्वारा तय कोरोना के मानकों का पालन करते हुए दुर्गा पूजा आयोजन किया जा रहा है। कोरोना से बचाव के लिए सबसे जरूरी उपाय में मास्क है।

इन सबको ध्यान में रखकर ‘इरोज़ वीमेन्स फेस्ट फोरम’, जो इरोज़ गार्डन की नारी-शक्ति का एक समूह है, ने माँ दुर्गा की पूजा का बीड़ा उठाया है। पूजा सरकार द्वारा तय कोरोना के सभी मानको को ध्यान में रखकर आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम का सजीव प्रसारण लाइव ट्रांसमिशन भी किया जाएगा, प्रसाद सभी भक्तों – निवासियों को घर पर पहुंचाया जाएगा। दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष डॉ दिव्या अग्रवाल, रितुपर्णा सचिव,अविक बिंदु एरोस गार्डन आर डब्लू ,शालिनी, अंतरा, ककोईल, आदि सस्थान के सभी सदस्ये शामिल थे।