January 24, 2025

ग्रीनफील्ड में आरएमसी सड़क के निर्माण कार्य का केंद्रीय राज्यमंत्री ने किया शुभारंभ

Faridabad/Alive News : केंद्रीय ऊर्जा एवं भारी उद्योग राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने आज ग्रीनफील्ड कॉलोनी में ग्रीन फिल्ड माल रोड से मथुरा रोड तथा मथुरा रोड से एनएचपीसी चौक तक 5 करोड़ की लागत से बनने वाली आरएमसी रोड के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया।

केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल ने लोगों को होली के पावन पर्व की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि 2014 से पहले ग्रीनफील्ड कॉलोनी समस्याओं का घर था यहाँ ना बिजली, ना पीने का पानी, ना ही यहां सड़के थी। इसका कारण कोर्ट में केस होने की वजह से नगर निगम को हैंडओवर नहीं कर पा रहा था। बिजली और पीने के पानी की समस्या का तो बहुत पहले ही समाधान हमने कर दिया है। यहां पर अब एक सब स्टेशन लगना है जिसकी तैयारियां हो गई हैं और नगर निगम को हैंडओवर करने की घोषणा माननीय मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा की गई है जिसकी कार्यवाही बहुत जल्द पूरी कर ली जाएगी।

इस साल 10 लाख करोड़ का बजट इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए पास हुआ है। यह बजट विकासशील भारत से विकसित भारत का आधार रखने वाला है। जो अमृत काल में भारत को विकसित भारत बनाएगा। 2047 में भारत देश जर्मनी और जापान को पीछे छोड़कर दुनिया की तीन महाशक्तियों में से एक होगा।

आज देश के सभी तीर्थ स्थलों को नेशनल हाईवे से जोड़ा जा रहा है। मोदी जी ने कहा था कि हम आंख दिखाकर या झुककर बात नहीं करेंगे अगर देशहित के लिए बात होती है तो आखों में आंखे डाल कर बात करेंगे।