Faridabad/Alive News : केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने रविवार को संजय कॉलोनी में आरएमसी रोड़, झाड़सेंतली में ट्रीटमेंट प्लांट, नाले के कार्यों का का शुभारंभ किया और बारात घर के नवीनीकरण का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि सरकार आजादी के अमृत महोत्सव के श्रृंखला में भूजल स्तर को सुधारने का प्रयास कर रही है और साथ ही गंदे पानी को शुद्ध करके पार्कों, उद्योग तथा अन्य कृषि क्षेत्रों में उपयोग में लाया जा रहा है।
केंद्रीय राज्य मंत्री ने संजय कॉलोनी में लगभग एक करोड़ रुपये की धनराशि से बनने वाली आरएमसी रोड़ का शुभारंभ किया। वहीं झाड़सेंतली में 6 करोड़ 20 लाख रुपये की धनराशि से बनने वाले 20 लाख लीटर प्रतिदिन गन्दे पानी को साफ करने वाले ट्रीटमेंट प्लांट का और 63 लाख रुपये की धनराशि से बनने वाले नाले का शुभारंभ किया। लगभग 9 लाख़ रूपये की धनराशि से बारात के नवीनीकरण के कार्य का उद्घाटन किया।
इसके अतिरिक्त उन्होंने कहा कि शहर को जेवर एयरपोर्ट से जोड़ने वाले एक्सप्रेस वे के बनने से क्षेत्र में विकास के नए रास्ते खुलेंगे। फरीदाबाद शहर आने वाले समय में विकास की नई दौड़ में शामिल होने जा रहा है। जिससे विकास कार्यों और औद्योगिक विकास के क्षेत्र में फरीदाबाद को विश्व में अलग पहचान मिलेगी।
इस अवसर पर एनआईटी विधायक नीरज शर्मा, स्मार्ट सिटी की एडिशनल सीईओ डॉक्टर गारिमा मित्तल, एमसीएफ के कार्यकारी अभियंता ओपी कर्दम, निवर्तमान पार्षद जयवीर खटाना, निवर्तमान पार्षद ऋषि चौधरी, निवर्तमान पार्षद मुकेश डागर, जग्गन डागर, डाक्टर धर्म सिंह, विकास शुक्ला, संजू चपराना सहित कई गणमान्य अधिकारी उपस्थित रहे।