Faridabad/Alive News: सेक्टर-12 में आयोजित स्तरीय सुशासन दिवस समारोह में केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर और विधायक नरेंद्र गुप्ता ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की ।केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने कहा कि आज दो महान विभूतियों महामना पंडित मदन मोहन मालवीय जी व भूतपूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती को आज सुशासन दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। 23 दिसंबर 2014 को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इन दोनों महान विभूतियों को भारत रत्न से अलंकृत किया था। इसी दिन यह तय किया गया था कि हर वर्ष 25 दिसंबर को दोनों महान विभूतियों के जन्मदिन को सुशासन दिवस के रूप में मनाया जाएगा।
साथ ही हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने भी वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से इस विषय पर प्रदेश के अधिकारियों के साथ चर्चा की है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए की फरीदाबाद जिले में जो भी रुके हुए विकास कार्य है उनको तेज गति और सबके सहयोग के साथ समय पर पूरा करना है।
इस अवसर पर एनीमिया फ्री फरीदाबाद प्रोजेक्ट के लिए प्रथम पुरस्कार स्वास्थ्य विभाग से डॉ रचना, डॉ संगीता शर्मा, डॉ चारु, भावना और भारती और झुग्गी झोपड़ी बच्चों के पुनर्वास योजना के लिए द्वितीय पुरस्कार गरिमा सिंह तोमर, युद्धवीर और परवीन और राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के लिए तृतीय पुरस्कार डॉ राम भगत, डॉ सीमा बांगर, डॉ बरखा, डॉ नीरज, डॉ हर्षित, डॉ दीपा, डॉ अदीब, डॉ गजेंद्र, डॉ दीप्ति, डॉ जोगिन्दर, डॉ शोभा को सम्मानित किया गया।कार्यक्रम में केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं तथा सुपरवाइजरों को मोबाइल का वितरण भी किया गया।
इस अवसर पर विधायक नरेंद्र गुप्ता, डीसी विक्रम सिंह, एडीसी आनंद शर्मा, डीसीपी पूजा वशिष्ठ, एसडीएम परमजीत चहल, सीटीएम हरिराम, सीएमओ डॉ विनय गुप्ता, जिला शिक्षा अधिकारी आशा दहिया, डीपीआरओ राकेश गौतम सहित अन्य कई विभागों के अधिकारीगण मौजूद थे